आगरमालवा। मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले की सोयतकलां नगर पंचायत (Soytaklan Nagar Panchayat) के एक कर्मचारी को शुक्रवार को 32 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए उज्जैन लोकायुक्त (Ujjain Lokayukta) ने रंगे हाथों पकड़ा है। शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त उज्जैन (Ujjain Lokayukta) के निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि सोयतकलां नगर पंचायत के स्वच्छता प्रभारी कमलकिशोर शर्मा ने नगर पंचायत के ही सफाईकर्मी दरोगा राकेश कुमार छपरबिन्द से सफाई सामग्री की खरीदी करने और सफाई के लिये मजदूर लगाने की नोटशीट आगे बढ़ाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद राकेश द्वारा 25 फरवरी को इसकी शिकायत लोकायुक्त उज्जैन को की गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved