मुरैना। आचार्य आनंद टीम अम्बाह (Acharya Anand Team Ambah) आज आठवें रोज महिलाओं (women) के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची। प्रभावित क्षेत्र मल्हन का पुरा, नीबरीपुरा, घेर, छेंकुरिया का पुरा की महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए आचार्य आनंद क्लब की टीम, समाजसेवी महिला शिक्षिका श्रीमती आरती तोमर के नेतृत्व में और बीआरसी बिंदुसार सिंह तोमर एवं महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर रानपुर सेक्टर की सुपरवाइजर श्रीमती ममता जैन और दिमनी सेक्टर की सुपरवाइजर श्रीमती मधु शर्मा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नन्दनी तोमर के सहयोग से पांच सैकड़ा सेनेटरी पेड, स्वास्थ्य वर्धक दवाएं और बिस्कुट वितरित किए गए।
इस सम्बन्ध में संयोजक बिंदुसार सिंह तोमर, व्यवस्थापक डॉ सुधीर आचार्य और विश्वनाथ सिंह गुर्जर ने बताया कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर टीम चिंतित थी। जिसे लेकर महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के सहयोग से कार्य योजना तैयार की, जिसमें शिक्षिका श्रीमती आरती तोमर ने अग्रणी भूमिका निभाई।