ढाका: पाकिस्तान के सीनियर क्रिकेटर और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने बच्चे की बीमारी के कारण अचानक बड़ा फैसला ले लिया. पाकिस्तान के शोएब मलिक अपने बेटे की बीमारी के कारण सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच से हट गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह जानकारी दी. शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की है और इस दंपति का तीन साल का बेटा इजहान है.
सानिया मिर्जा का बेटा हुआ बीमार
पीसीबी से जारी बयान के मुताबिक, ‘शोएब मलिक अपने बच्चे की बीमारी के कारण सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे और वह मैच से पहले दुबई के लिए रवाना हो जाएंगे.’ हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पाकिस्तान तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है.
मलिक ने अचानक लिया ये बड़ा फैसला
पीसीबी ने इसके साथ ही कहा कि टेस्ट टीम के सदस्य इस मैच के बाद चटगांव रवाना होंगे जबकि टी20 टीम के सदस्य मंगलवार को दुबई के रास्ते पाकिस्तान लौटेंगे. पाकिस्तान और बांग्लादेश वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो मैच खेलेंगे. इस सीरीज का पहला टेस्ट चटगांव (शुक्रवार से) जबकि दूसरा टेस्ट ढाका (चार से आठ दिसंबर) में खेला जाएगा.
सानिया मिर्जा और शोएब की लव स्टोरी
एक समय ऐसा था जब देश में कितने नौजवान ऐसे थे जो सानिया मिर्जा से शादी करने का ख्वाब देखते थे. ऐसा माना जाता था वे किसी इंडियन एक्टर या क्रिकेटर से शादी करेंगी. मगर सानिया का दिल तो पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान शोएब मलिक पर आ गया. दोनों ने एक दूसरे को समय दिया और फिर शादी भी कर ली. सानिया की उस समय चाइल्डहुड फ्रेंड शोराब मिर्जा संग इंगेजमेंट भी हो चुकी थी. मगर सानिया ने शोएब मलिक संग शादी कर सभी को चौंका दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved