लाहौर । पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) की कार का एक्सीडेंट हो गया है. उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में उनकी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि अच्छी बात ये है कि इस एक्सीडेंट में शोएब मलिक सुरक्षित हैं.
कार को कंट्रोल नहीं कर पाए शोएब
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) अपनी स्पोर्ट्स कार से पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेयर ड्राफ्ट कार्यक्रम से घर जा रहे थे. उस दौरान लाहौर के नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर के पास काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया. वो कार को वह कंट्रोल में नहीं कर पाए और कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.
शोएब मलिक की स्पोर्ट्स कार बुरी तरह टूट गई है लेकिन वो बाल बाल बच गए. हालांकि हादसे के बाद से अब तक शोएब मलिक ने कोई बयान नहीं दिया है.
Shoaib Malik perfectly fine,
Car accident but thank God he is fine, Car badly damaged. pic.twitter.com/iU4NtumKxY— Abdul Ghaffar 🇵🇰 (@GhaffarDawnNews) January 10, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved