img-fluid

संघवी की टीस, मैं चुनाव लड़ रहा था और पटवारी हेलिकॉप्टर में घूम रहे थे

March 14, 2024

कल संघवी के साथ अंतरसिंह दरबार के भी भाजपा में जाने की तैयारी

इंदौर। जब से जीतू पटवारी (Jitu Patwari) प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से एक बार भी वे मुझसे मिलने नहीं आए। ऐसे व्यक्ति के साथ मैं काम नहीं कर सकता। इसलिए कांग्रेस छोडक़र भाजपा में जा रहा हूं। यह बात कांग्रेस के दिग्गज नेता पंकज संघवी ने कही।


इंदौर के नेताओं का कांग्रेस छोडक़र भाजपा में जाने का मुख्य कारण प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बनते जा रहे हैं। पंकज संघवी उन वरिष्ठ नेताओं में से हैं,जो तबसे राजनीति में हैं जब प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (State President Jitu Patwari) सामान्य कार्यकर्ता थे। अब पटवारी के नेतृत्व में काम करना ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं हो पा रहा है। यही हाल महू से कांग्रेस के दिग्गज नेता अंतरसिंह दरबार (Antarsingh Darbar) का भी हैं। अंतरसिंह दरबार भी महू के नेता हैं, जिनका इलाका जीतू पटवारी के इलाके से सटा है। पटवारी विरोधी यह भावना कल तब साफ नजर आई, जब पंकज संघवी से उनके भाजपा प्रवेश के बारे में पूछा गया। पंकज संघवी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनके साथ काम नहीं कर सकता। वे जब से अध्यक्ष बने हैं आज तक उन्होंने मुझसे सम्पर्क नहीं किया। उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव की अपनी टीस निकालते हुए कहा कि जब वे सांसद का चुनाव शंकर लालवानी के खिलाफ लड़ रहे थे तो पटवारी अपनी विधानसभा तक को छोडक़र हेलिकॉप्टर में घूम रहे थे, जबकि वे प्रदेश सरकार में मंत्री थे और उनकी जिम्मेदारी थी कि वे चुनाव में सहयोग करते, लेकिन उन्होंने स्वयं का कद बढ़ाने का काम किया। ऐसे में वे जीतू का साथ कैसे निभाएंगे? वैसे भी भाजपा की रीति-नीतियां देश और प्रदेश के लिए उत्थान वाली है, जबकि कांग्रेस का कोई पालनहार नहीं रहा है। इसलिए वे कांग्रेस छोड़ रहे हैं। संघवी के साथ महू के कद्दावर नेता अंतरसिंह दरबार भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। दरबार का भी यही संकट है कि कांग्रेस उन्हें बगावत के चलते निष्कासित कर चुकी है और दोबारा कांग्रेस में प्रवेश की कोशिशों के बजाय उनके लिए भाजपा में प्रवेश का रास्ता ज्यादा आसान था। दोनों ही नेता कई दिनों से भाजपा नेताओं के संपर्क में थे।

Share:

चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आए पांच नाम, शाम को बैठक में होगा ऐलान

Thu Mar 14 , 2024
नई दिल्ली। चुनाव आयोग (election Commission) में रिक्त पड़े दो आयुक्तों की नियुक्ति आज हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में होने वाली चुनाव आयोग समिति की बैठक में दो चुनाव आयुक्तों के नाम पर मुहर लग जाएगी। इस कमेटी में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा एक केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved