इंदौर। कल भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक में संघवी, शुक्ला और पटेल को देख दूसरे भाजपा पदाधिकारी चौंक गए। भाजपा नेताओं में चर्चा का विषय रहा कि अभी तक इन लोगों को किसी प्रकार का पद नहीं दिया है, फिर वे किस हिसाब से बैठक में शामिल हुए?
भाजपा एक कैडर बेस पार्टी है और उसी के हिसाब से अपनी गतिविधियां भी संचालित करती है। बैठकों में भी अनपेक्षित नेताओं को नहीं बुलाया जाता, लेकिन कल कांग्रेस से भाजपा में आए पंकज संघवी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल भी बैठक में पहुंच गए और उसमें भाग लिया। दूसरे पदाधिकारी आपस में चर्चा करते रहे कि इन तीनों के पास न तो अभी पद है और न ही कोई जवाबदारी। वहीं कांगे्रस से आए अभी इन्हें एक सप्ताह भी नहीं हुआ है और बड़ी बैठक में बुला लिया गया है। हालांकि बाद में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने इन तीनों नेताओं को अपनी-अपनी विधानसभा में काम करने की जवाबदारी दी है। रणदिवे ने कहा कि वे भी अब मोदी परिवार का हिस्सा हैं। परिचय के लिहाज से उनको बैठक में बुलाया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved