लखनऊ: लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीजेपी में मची उठा-पठक को थामने के लिए आरएसएस ने कमान संभाल ली है. बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर आरएसएस और बीजेपी संगठन की समन्वय बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार ने उपचुनाव को लेकर रणनीति बताई.
बताया जा रहा है कि संघ की तरफ से स्पष्ट कहा गया है कि सरकार और संगठन में मतभेद से सबसे ज्यादा सियासी नुकसान पार्टी को ही होगा. संघ की तरफ से सलाह दी गई है कि कोई भी गलत बयानबाजी नहीं होगी. पार्टी और संगठन के बयान में एकरूपता दिखनी चाहिए. बैठक में बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौजूद रहे.
इतना ही नहीं यह भी कहा गया है कि उपचुनाव में पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही संघ के कार्यकर्ताओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी. विपक्ष के द्वारा आरक्षण और संविधान को लेकर जो निगेटिव नैरेटिव बनाया जा रहा है उसे दूर करने के लिए जनता के बीच संघ के कार्यकर्ता भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ उतरेंगे. करीब ढाई घंटे चली बैठक के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा सरकार और संगठन के बीच चल रही रार को लेकर हुई. संघ की तरफ से कहा गया कि किसी भी तरह का मतभेद होने पर पार्टी के बड़े नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे उसे आमने सामने बैठकर सुलझा लें, पब्लिक डोमेन में यह बात न जाने पाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved