उज्जैन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Rashtriya Swayamsevak Sangh’s Sarsanghchalak Dr. Mohan Bhagwat) ने सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। डॉ. भागवत सोमवार तड़के 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और सवा 6 बजे तक मंदिर में रहे।
पूजन के दौरान उन्होंने भगवान को स्नान करवाया और पंचामृत अभिषेक किया। इसके बाद हरिओम जल चढ़ाया। वे भगवान महाकाल की भस्मारती में भी शामिल हुए। भगवान का श्रृंगार उतरने के बाद संघ प्रमुख ने फिर से महाकाल का अभिषेक किया। मंदिर के पुजारी रामा गुरु, आशीष गुरु, राघव गुरु ने पूजा करवाई। पूजा के बाद नंदी हॉल में मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से डॉ.भागवत का स्वागत किया गया। डॉ. भागवत ने मंदिर प्रबंधन से मंदिर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved