img-fluid

तीन दिन संघ प्रमुख भागवत शिव नगरी में ही रहेंगे

February 19, 2022

  • इस्कॉन के सामने वाली सड़क को सजा दिया प्रशासन ने -बैठक के अलावा कई गोपनीय कार्यक्रम भी
  • नागपुर से ट्रेन द्वारा आएंगे-कल लेंगे मालवा प्रांत की बैठक-मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी आ सकते हैं मिलने

उज्जैन। संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिन उज्जैन में ही रहेंगे और आज रात्रि को पहुँचेंगे। मालवा प्रांत की बैठक में कई राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मार्गदर्शन देंगे और मुख्यमंत्री भी उनसे मुलाकात करने पहँुच सकते हैं। मालवा प्रांत की बैठक और उज्जैन के अन्य आयोजनों में भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत आज रात 9 बजे उज्जैन पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन ने इस्कॉन मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर रखे हैं वहीं पूरे मार्ग को भी विशेष रूप से सजाया गया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज रात 9 बजे उज्जैन पहुंच रहे हैं। वे नागपुर से ट्रेन द्वारा उज्जैन आएंगे।


कार्यक्रम के अनुसार वे सीधे स्टेशन से इस्कॉन मंदिर जाएंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। कल दिन में मालवा प्रांत की बैठक आयोजित की गई है जिसमें विभाग स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इन पदाधिकारियों की बैठक मोहन भागवत लेंगे, इसके बाद वे कुछ विशेष लोगों से मुलाकात भी करेंगे, वहीं 21 फरवरी को सेवाभारती के चिंतामन रोड स्थित भवन का लोकार्पण भी उनके आतिथ्य में होगा। संघ प्रमुख 3 दिन उज्जैन रुकने वाले हैं और इस दौरान उनसे भेंट करने वाले कई नेता जिनमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल है आ सकते हैं। इसको देखते हुए इस्कॉन मंदिर के आसपास पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Share:

धर्मस्थलों को न तोड़े सरकार

Sat Feb 19 , 2022
अखिल भारतीय पुजारी महासंघ की बैठक मे मुख्यमंत्री से मांग की गई उज्जैन। धार्मिक नगरी में पौराणिक महत्व के देवी-देवताओं के कई मंदिर हैं जिन्हें विकास के नाम पर अवैध बताकर प्रशासन तोड़ रहा है। यह उचित नहीं है। सरकार को धर्मस्थलों को तोडऩे की बजाए लीज या शुल्क लेकर वैध करने की प्रक्रिया शुरू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved