इंदौर। भाजपा कार्यकर्ता समय पर मतदान केन्द्र पर पहुंच जाए और मतदान केंद्रों के बाहर लगी भाजपा की टेबलों पर मोर्चा संभाल लें, इसके लिए भाजपा के प्रदेश कार्यालय से उन्हें सुबह 5 बजे ही फोन घनाघना दिए गए। पार्टी के बूथ अध्यक्षों और मतदान केंद्र पर ड्यूटी देने वाले कार्यकर्ताओं के पास भोपाल से आए फोन कॉल्स में जल्दी तैयार होकर मतदान केंद्र पर पहुंचने और पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा गया। सुबह 6 बजे फिर सुबह साढ़े 6 बजे रिमाइंडर आ गया कि आप मतदान केंद्र पर पहुंचे या नहीं, पोलिंग एजेंट आए या नहीं, पार्टी की टेबल लगी या नही, मॉक पोल के दौरान कौन मौजूद था। हर आधा घंटे में इस तरह के कॉल बूथ अध्यक्षों तक पहुंचाते रहे और उनसे मतदान की स्थिति की जानकारी भी ली जाती रही। यह भी पूछा गया कि अब तक पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता ने आपसे संपर्क किया या नहीं।
टेबल पर कम बूथ पर ज्यादा भीड़
शहर के ज्यादातर मतदान केंद्रों पर भाजपा की टेबलों पर तो कम भीड़ दिखाई दी, लेकिन सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। पार्टी कार्यकर्ताओं को भी कोशिश थी कि सुबह 11 बजे तक ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए पहुंच जाएं। सुबह मतदान के लिए जो लोग जल्दी पहुंचे, उनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी।
संघ के कार्यकर्ता ने किया राष्ट्रहित में मतदान का आग्रह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मोर्चा संभाल लिया था। वे मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर मतदान के लिए पहुंचने वाले हर मतदाता से उम्मीदवार का नाम लिए बिना राष्ट्रहित में मतदान का आग्रह कर रहे थे।
हर बूथ पर कांग्रेसी जुटे… भोजन पैकेट भिजवाए
इंदौर में कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं होने के बावजूद हर बूथ पर कांग्रेस का पोलिंग एजेंट बैठाने की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की रणनीति सफल रही। निर्दलीय प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ता हर बूथ पर बैठे। पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मतदान केंद्रों पर पहुंचे और वहां मौजूद कार्यकर्ता से मतदान के प्रतिशत तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। हालांकि कांग्रेस की टेबल शहर में आज किसी भी पोलिंग बूथ पर नजर नहीं आई, लेकिन पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अपने प्रभार के क्षेत्र में घूमकर मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं से नोटा में वोट डालने का अनुरोध करते रहे। कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए हर बूथ पर भोजन पैकेट भी भिजवाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved