इंदौर (Indore)। रंगपंचमी (Rangpanchami) पर निकलने वाली गेरों में अब हिन्दरक्षक संगठन (hindrakshak organization) की फाग यात्रा के पहले संगम कार्नर की गेर निकाली जाएगी, ताकि समय पर यह गेर राजबाड़ा पहुंच सके। इस गेर में 200 फीट ऊंची रंगों की बौछार करती मिसाइल शामिल होगी तो गेर में नेताओं के साथ-साथ साधु-संत भी शामिल होंगे।
संस्था सृजन द्वारा निकाली जाने वाली संगम कार्नर की गेर सबसे आखिरी में निकलती थी। गेर आयोजकों का कहना था कि हमारी गेर को बिना किसी कारण के गोराकुंड चौराहे पर रूकना पड़ता है और जब तक हिन्दरक्षक संगठन की फाग यात्रा यहां नहीं पहुंच जाती, तब तक पूरी यात्रा वहीं खड़ी रहती हैं, लेकिन इस बार हमारी गेर को फाग यात्रा से पहले निकालने की तैयारी की जा रही है।
हमने प्रशासन के अधिकारियों से भी कह दिया कि हमारी गेर में शामिल होने वाली सभी कार्यकर्ता साढ़े 10 बजे तक आ जाते हैं, इसलिए हमें आगे निकलने दिया जाए। आयोजकों ने कहा कि हम 11 बजे अपनी गेर शुरू कर देंगे। गेर आयोजक कमलेश खंडेलवान ने कहा कि इस बार हमने मल्हारगंज क्षेत्र में गेर मार्ग भी छोटा कर दिया है। अब हमारी गेर धानमंडी से होती हुई टोरी कार्नर पहुंचेगी और फिर वहां से मल्हारगंज थाना होते हुए गोराकुंड से राजबाड़ा की ओर जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved