img-fluid

iPhone और Android दोनों में लगा सकेंगे SanDisk की ये नई पेन ड्राइव, जानें खासियत

April 07, 2021

नई दिल्ली। स्टोरेज डिवाइस बनाने वाली कंपनी Western Digital ने अपना पहला 2-in-1 फ्लैश ड्राइव लॉन्च किया है. कंपनी ने इसका नाम SanDisk iXpand Flash Drive Luxe रखा है. इस 2-in-1 फ्लैश ड्राइव से iPhones और USB Type-C डिवाइस के बीच आसानी से कंटेंट मूव किए जा सकते हैं.



SanDisk iXpand Flash Drive Luxe में लाइटनिंग और USB Type-C कनेक्टर एक मेटल केस में दिए गए हैं. इससे आप आईफोन से आईपैड, मैक और सपोर्टेड USB Type-C डिवाइस में डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं.

कंपनी के अनुसार ड्राइव पर स्टोर फाइल को भी USB 3.0 कनेक्टर या USB Type-C कम्पेटिबल डिवाइस पर आसानी से मूव कर सकते हैं. कंटेंट को सेफ रखने के लिए कंपनी ने पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा दी है.

पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर को iXpand Drive ऐप से यूज किया जा सकता है. इसी ऐप से आईफोन पर स्पेस फ्री भी किया जा सकता है. इसके अलावा इससे फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट और डाक्यूमेंट के बैकअप भी लिए जा सकते हैं.

Western Digital इंडिया के सेल्स डायरेक्टर खालिद वानी ने बताया कि स्मार्ट गैजेट्स के बढ़ने की वजह से इंडियन यूजर्स एक से अधिक डिवाइस यूज करते हैं. इस वजह से उनके पास बिना किसी झंझट के डेटा ट्रांसफर करने की सुविधा होनी चाहिए. इसको लेकर हमनें SanDisk iXpand Flash Drive Luxe को लॉन्च किया है. ये कई सुविधाएं एक जगह ही देगा.

SanDisk iXpand Flash Drive Luxe को चीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वेरिएंट शामिल है. 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,449 रुपये, 128GB वेरिएंट की कीमत 5,919 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. ये सभी ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध है.

Share:

SanDisk ने लेटेस्‍ट iXpand Flash Drive की लांच, जानें कीमत व खासियत

Wed Apr 7 , 2021
आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में काफी प्रगति देखने को मिल रही है इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनियां बाजार में एक से बड़कर एक डिवाइस पेश कर रही है । अब स्टोरेज डिवाइस निर्माता कंपनी Western Digital ने अपना पहला 2-in-1 फ्लैश ड्राइव कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. कंपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved