हैदराबाद। शहर के संध्या थिएटर में फिल्म पुष्पा2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ का मुद्दा अब तेलंगाना विधानसभा में उठा है। तेलंगाना विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब अल्लू अर्जुन को भगदड़ और महिला की मौत के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा, ‘अब फिल्म हिट होगी’। वहीं सीएम रेवंत रेड्डी ने भी कहा कि हीरो ने लापरवाही की और मौत की सूचना देने के बावजूद भी वह थिएटर से बाहर नहीं गए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार प्रति माह ₹30000 कमाता है, लेकिन प्रति टिकट ₹3000 खर्च करता है, सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का प्रशंसक है।
सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, ‘एक दिन के लिए पुलिस थाने गए अल्लू अर्जुन के घर फिल्मी हस्तियां क्यू लगातार मिलने के लिए जाने लगीं। उनको ऐसा क्या हो गया था? उनकी आंख गई, हाथ या पैर टूटा या किडनी खराब हुई है कि उन्हें मिलने फिल्म इंडस्ट्री पहुंच गई। उनसे मिलकर फिल्म इंडस्ट्री के लोग अभिनंदन दे रहे हैं, लेकिन उस बच्चे से मिलने कोई नहीं गया। ये देख कर मुझे समझ नहीं आ रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री क्या सोच रही है।’ वहीं तेलंगाना सरकार ने फैसला किया है कि पुष्पा 2 फिल्म शो के दौरान हुई महिला की मौत के परिवार को 25 लाख की अर्थिक सहायता सरकार देगी। इसके अलावा अब से कोई बेनिफिट शो नहीं होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved