साथी शुभम सेंधव की तलाश, आरोपी को लेकर कल इंदौर पुलिस पहुंची थी ठिकाने पर
इंदौर। विजयनगर इलाके (Vijay Nagar) में चार साल पूर्व हुई कमोडिटी कारोबारी संदीप तेल की हत्या में शामिल आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र बना निवासी जयपुर को लेकर कल पुलिस देवास गई थी, जहां उसके साथी की तलाश में कुछ ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के पूर्व दो माह तक जीतू बना साथियों के साथ देवास में रुका था। पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है, जिसने इन्हें मदद की थी।
एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास (Additional DCP Rajesh Vyas) के मुताबिक कल देवास गई टीम ने शुभम सेंधव की तलाश में कई जगह छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। हत्याकांड में शामिल जीतू बना ने बताया था कि वो साथी अविनाश, देवीलाल जाट, टारजन और शाॉर्प शूटर सुधाकर मराठा के साथ वर्ष 2019 में देवास में शुभम के घर ठहरे थे और वहीं से प्लानिंग बनाई थी। बना ने पुलिस को कुछ और अहम जानकारी दी है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। आरोपी कल तक पुलिस रिमांड पर है। पूछताछ में बना ने स्वीकार किया कि जयपुर में भी उसने तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि बदमाश जीतू बना बड़ा शातिर है तथा रटी-रटाई भाषा बोल रहा है।
ट्रांजिट रिमांड पर लाएंगे
जेल में बंद खूंखार बदमाश देवीलाल जाट और टारजन को जेल से ट्रांजिट रिमांड पर बाहर लाने के लिए विजयनगर पुलिस ने कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया है। मंजूरी मिलते ही दोनों से कड़ी पूछताछ की जाएगी। उधर बना का रिमांड कल खत्म हो रहा है। पुलिस यहां देने के लिए कोर्ट से गुहार करेगी। हालांकि अब तक कि पूछताछ में पकड़ाया जीतू कोई खास बात नहीं उगल पाया है। सूत्रंो का कहना है कि पुलिस भी उससे नरमी बरत रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved