मुंबई। अंर्तरास्ट्रीय डांस दिवस (International Dance Day) के मौके पर एक्ट्रेस संदीपा धर (Sandeepa Dhar) ने अपने जिंदगी से जुड़ी सबसे अहम बात बताई है. कहते हैं कि अगर जीवन में कुछ अच्छा नहीं चल रहा होता है तब डांस(Dance) का साथ ही आपको आशा की किरण देता है. जी हां! कुछ ऐसा ही हुआ संदीपा धर (Sandeepa Dhar) के साथ, जब डांस और संगीत के जरिये उन्हें दर्द, चिंता, डर, असुरक्षा और अंधेरेपन से लड़ने की हिम्मत मिली और ये बात खुद संदीपा धर (Sandeepa Dhar) ने सोशल मीडिया पर बताई है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बीच पर झूमती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘इस दिवस पर #internationaldanceday मैं आभारी हूं संगीत और डांस की जिन्होंने मुझे अंधेरे, दर्द, चिंता,दर और असुरक्षा से लड़ने में मदद की.’ देखिए ये वीडियो…
View this post on Instagram
इतना ही नही इस डांस दिवस पर संदीपा धर (Sandeepa Dhar) लिखती हैं कि जिंदगी बहुत छोटी हैं और हम अपना ज्यादा समय छोटे-छोटे सामानों को बटोरने में पसीना बहाते रहते हैं. चिंता करना, शिकायत करना, किसी बड़ी चीज के इंतेजार से बेहतर हम छोटे-छोटे आशीर्वाद को ले, जो हमारे अगल बगल हैं. जिंदगी इतनी नाजुक हैं कि एक पल में सब कुछ बदल जाता है. इसीलिए मैं निश्चय करती हूं कि मेरे लिए जो महत्वपूर्ण है मुझे उस पर ही फोकस करना है. डांस ने मुझे सिखाया की जीवन से नकारात्मक बातें निकाल देनी चाहिए.
आपको बता दें कि संदीपा धर (Sandeepa Dhar) ने जैज, कंटेम्परेरी, भरतनाट्यम जैसे डांस फॉर्म में महारत हासिल की है और सोशल मीडिया पर अक्सर वो अपने डांस के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.
ऑस्ट्रेलियाई एकेडमी से डांस में स्कॉलरशिप करके और दुनिया भर में सौ से अधिक शो के साथ एक अंतरराष्ट्रीय ब्रॉडवे संगीतमय ‘द वेस्ट साइड स्टोरी’ का नेतृत्व भी संदीपा धर (Sandeepa Dhar) ने किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रम भट्ट की वेबसीरीज ‘बिसात’ के बाद अब संदीपा बहुत ही जल्द ‘छत्तीस और मैना’ शो में नजर आएंगी जो डिजिटल प्लेटफार्म पर टेलीकास्ट किया जाएगा. हाल ही में संदीपा ने इस शो के पहले पोस्टर के लुक को शेयर भी किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved