img-fluid

Sandeep Unnikrishnan की बायोपिक ‘मेजर’ 11 फरवरी को होगी रिलीज

November 05, 2021

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (South Superstar Mahesh Babu) निर्मित फिल्म ‘मेजर’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म ‘मेजर’ 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Martyr Major Sandeep Unnikrishnan) की बायोपिक है। हिंदी और तेलुगु में बनी इस फिल्म में अदिवी शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में हैं।



लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई इस फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो गई है और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी मेकर्स ने तय कर दी है। फिल्म के निर्माता महेश बाबू ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। महेश बाबू ने ट्विटर पर फिल्म मेकिंग का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘मेजर 11 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में ।’


गौरतलब है फिल्म शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन मुंबई के ताज होटल में हुए 26/11 के आतंकी हमले में अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गये थे। फिल्म में अदिवी शेष के अलावा शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है। शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म अगले साल 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share:

दिवाली पर दुनियाभर में मना जश्न, US राष्ट्रपति, ब्रिटेन पीएम, कमला हैरिस ने दिया अनोखा संदेश

Fri Nov 5 , 2021
नई दिल्‍ली । दिवाली (Diwali) के खास मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन (America’s First Lady Jill Biden) ने शुभकामनाएं दी हैं. वो इस मौके पर दिवाली मनाते भी नजर आए. जो बाइडेन ने ट्वीट में लिखा, ”दिवाली की रोशनी हमें अंधकार से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved