नई दिल्ली। एक्टर संदीप नाहर (Sandeep Nahar) आज हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने सोमवार को सुसाइड कर लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट (Suicide Note) और एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अपनी खुदकुशी की वजह बताई थी, लेकिन अब संदीप नाहर का सुसाइड नोट और वीडियो सोशल मीडिया से गायब हो गया है। दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर के अनुसार पुलिस ने इसकी खुद पुष्टि की और बताया कि उन्होंने नाहर का सुसाइड नोट और वीडियो डिलीट नहीं किया था। ऐसे में लोग सवाल करने लगे हैं कि फिर सुसाइड नोट और वीडियो सोशल मीडिया से किसने डिलीट किए।
लोगों का कयास है कि ये पोस्ट संदीप की पत्नी कंचन शर्मा ने हटाई है या फिर किसी यूजर की शिकायत पर सोशल मीडिया कंपनी ने इसे हटाया है। दैनिक भास्कर से मुंबई पुलिस के डीसीपी विशाल ठाकुर ने कहा, ‘वीडियो डिलीट करने के लिए पुलिस को कोई भी रिक्वेस्ट नहीं भेजी गई, न ही हमने कोई पोस्ट डिलीट की है।
शायद फेसबुक ने ही अपनी पॉलिसी के तहत डिलीट किया हो। किसी आपत्तिजनक कंटेंट के बारे में फेसबुक को रिपोर्ट करने पर वह उसे डिलीट कर देते हैं। जांच चल रही है। फेसबुक से उनकी पोस्ट किसने डिलीट की? कैसे और कब डिलीट हुई? ये जांच का विषय है।’
संदेह की बात यह है कि संदीप के सोशल मीडिया अकाउंट से सिर्फ उनका सुसाइड नोट या वीडियो ही डिलीट नहीं किया गया, बल्कि 14 महीने का डाटा भी हटा दिया गया है। अब उनके पेज पर आखिरी पोस्ट 17 दिसंबर 2019 की दिखाई दे रही है। संदीप नाहर ने ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘केसरी’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया था।
संदीप के सुसाइड नोट में पत्नी कंचन शर्मा और सास विनू शर्मा के खिलाफ कई गंभीर बातें की है। संदीप ने लिखा, ‘कंचन से शादी के बाद मेरी जिंदगी नरक बन गई थी। कंचन और उनकी मां भी बात-बात पर मेंटली टॉर्चर करती थीं।’ सुसाइड नोट से साफ हो जाता है कि संदीप ने पत्नी और सास से परेशान होकर खुदकुशी की है। साथ में यह भी लिखा कि मरने के बाद कंचन को कुछ न कहा जाए। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved