img-fluid

संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड का मर्डर, होटल मालिक समेत 3 गिरफ्तार

January 03, 2024

नई दिल्ली: गुरुग्राम (Gurugram) के चर्चित सनसनीखेज दिव्या पाहुजा हत्याकांड (Divya Pahuja murder case) में पुलिस एक्शन में आ गई है. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच (crime branch) ने हत्यारोपी अभिजीत प्रकाश और इंद्राज (Abhijeet Prakash and Indraj) को गिरफ्तार कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच ने हत्यारोपी अभिजीत सिंह, जो कि होटल का मालिक है, उसे भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, इसके अलावा प्रकाश और इंद्राज को गिरफ्तार किया है और मामले की तफ़्तीश शुरू है. बता दें कि, प्रकाश और इन्द्राज होटल में काम करते थे. उन्होंने लाश ठिकाने लगाने में मदद की थी.

बता दें कि, मॉडल दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थी. आरोप है कि होटल मालिक अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिव्या की हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के मकसद से उसने अपने साथियों को 10 लाख रुपए दिए थे. इसके बाद हत्यारोपी अभिजीत के 2 साथी मृतका के शव को अभिजीत की ब्ल्यू कलर की BMW DD03K240 कार की डिग्गी में डालकर मौके से फरार हो गए. ये वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.

दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस की मुख्य गवाह भी थी. लिहाजा दिव्या के परिजनों ने उसकी हत्या के पीछे गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और गैंगस्टर के भाई ब्रह्मप्रकाश का हाथ बताया है. दिव्या के परिजनों ने सुदेश और ब्रह्मप्रकाश के खिलाफ हत्या की साजिश के तहत शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि वारदात 2 जनवरी को देर रात सेक्टर 14 थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली 27 वर्षीय दिव्या पाहुजा नाम की युवती दिल्ली के कारोबारी और सिटी प्वाइंट होटल के मालिक अभिजीत के साथ घूमने गई थी.

Share:

CM मोहन यादव ने जबलपुर को दी बड़ी सौगात, कानून को लेकर की बड़ी बैठक

Wed Jan 3 , 2024
जबलपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने गैरीसन ग्राउंड (Garrison Ground) में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक (Division level review meeting) भी ली, जिसमें अधिकारियों को -जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही जबलपुर में कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting in Jabalpur) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved