नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने अपने प्रतिद्वंद्वी आप के उम्मीदवार अरविंद पर फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमने कई मुख्यमंत्रियों के घर देखे हैं, लेकिन केजरीवाल जैसा ‘शीशमहल’ कहीं नहीं देखा। उन्होंने केजरीवाल के आधिकारिक आवास में मिनी बार होने की बात भी कही।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की सीएम आतिशी और आप सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें बीजेपी से करोड़ों रुपये नकद मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि वे अपराधी हैं। मुझे ईडी और सीबीआई के मामले जेल जाना चाहिए। कोई आदमी मुझे अपराधी कहेगा तो या तो वह मुझे सबूत दे या फिर खुद उसके उपर अपराध बनता है मानहानि का और वह जेल जाए। इसलिए मैं दोनों के उपर सिविल और क्रिमिनल केस करूंगा।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बारे में उनका कहना है कि यह कैसा आम आदमी है जो इतने आलीशान घर में रहता है? ये कैसा आम आदमी है। मैंने तो बहुत से मुख्यमंत्री का घर देखा है। मैं खुद एक मुख्यमंत्री के घर में रहा हूं। ऐसा आलीशान इमारत, होटल जैसा महल तो मैंने कहीं नहीं देखा। कहा कि केजरीवाल के शीशमहल में एक मिनी बार भी बना है। अब कोई मिनी बार में कोई कोका कोला, लस्सी या जलजीरा तो पिएगा नहीं। इस मुख्यमंत्री ने अपने घर में मिनी बार क्यों बनवाया। एक तो यह सरकारी पैसे का दुरुपयोग है और इससे ज्यादा तो कुछ अनैतिक हो नहीं सकता। अब यह दिख जाता है कि केजरीवाल अय्याशी के लिए मुख्यमंत्री बने थे।
पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना पर संदीप दीक्षित ने कहा कि उन्हें 10 साल से यह क्यों नहीं सूझा। केजरीवाल को पुजारियों और ग्रंथियों की कोई परवाह नहीं है। यह बस उनके वोट लेने के लिए किया गया है, ताकि वे मंदिरों और गुरुद्वारों में उनका प्रचार कर सकें। पंडितों और ग्रंथियों को आप का कार्यकर्ता बनाने के लिए यह सब किया गया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव के पहले केजरीवाल कुछ भी बन जाते हैं। कभी खांसी वाले तो कभी मफलर वाले आम आदमी बन जाते हैं। उन्होंने तो यहां कि कह दिया कि अगर कोई कह दे कि मुर्गा बनने से वोट मिल जाएंगे तो केजरीवाल मुर्गा भी बन जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved