img-fluid

आज सुबह केडी गेट पर बालू का ट्रक पलटा, खच्चरों से उठवाई फैली हुई बालू

June 17, 2023

उज्जैन। आज सुबह केडी गेट चौराहे पर रेत से भरा ट्रक चेम्बर में पहिया फँसने के बाद पलटी खा गया और हादसा होते ही ड्रायवर, क्लीनर और एक अन्य युवक कूदकर भागने लगे लेकिन वहाँ मौजूद लोगों ने ड्रायवर को पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह साढ़े 6 बजे के करीब की बताई जा रही है। बालू रेती से भरा ट्रक केडी गेट चौराहे से गुजर रहा था। इस दौरान ट्रक का पहिया नाले के चेम्बर में फँस गया और ट्रक वहीं पलटी खा गया। ट्रक पलटने की आवाज सुनकर वहाँ अफरा-तफरी मच गई। जल्दी सुबह उक्त हादसा हुआ, उस समय चौराहे पर काफी कम लोग थे जिससे गंभीर हादसा होते-होते बच गया।



मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी और ट्रक चालक, क्लीनर और एक अन्य युवक वाहन से कूद कर भागने लगे। इस दौरान लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक बालूरेती भरकर ग्रीन पार्क से केडीगेट पर आया था। लोगों ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। कई दिनों से चेम्बर बिना ढक्कन के खुला पड़ा है और इस चौराहे पर यातायात का दबाव अधिक रहता है लेकिन सुबह गिने चुने लोग ही निकल रहे थे, इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आज सुबह बालू रेत से भरा ट्रक पलट जाने के बाद पूरे चौराहे पर बालू रेत फैल गई थी। रास्ता साफ करने के लिए रेत वहाँ से हटवाना जरुरी था और तत्काल गधे और खच्चर मंगवाकर उन पर बालू रेत रखकर भेजी गई।

Share:

पार्षद माया त्रिवेदी ने वार्ड 33 में नारी सम्मान के फार्म भराए

Sat Jun 17 , 2023
कहा, भाजपा के राज में कोई पेंशन ना मिलने से तो कोई महंगाई व बिजली के बढ़े बिल से परेशान उज्जैन। कांग्रेस नेत्री एवं पार्षद माया त्रिवेदी द्वारा वार्ड क्रमांक 33 में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए गए तथा भाजपा सरकार की कुनीतियां आम जनता को बताई। कांग्रेस नेत्री पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved