img-fluid

रेत खनन मामला: ED ने पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे के खिलाफ दायर की चार्जशीट

April 03, 2022

नई दिल्ली: हाल ही में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामंने आई है. खबर है कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के खिलाफ अवैध रेत खनन मामले में चार्जशीट दाखिल की है.

बता दें कि हनी चन्नी की साली का बेटा है. 18 जनवरी को ईडी कार्रवाई में उसके घर से करीब 8 करोड़ रुपये बरामद हुए थे जबकि वहीं उसके एक साथी के घर से 2 करोड़ रुपये मिले थे. प्रवर्तन निदेशालय के इस कदम के बाद अब भूपिंदर सिंह हनी पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. हनी पर कथित तौर पर अवैध खनन में मनी लॉड्रिंग (money laundering) अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया है. अब इस मामले में 6 अप्रैल को सुनवाई होगी. इससे पहले हनी को विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले 4 फरवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था.


केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 3 (धन शोधन का अपराध), 4 (धन शोधन के लिए सजा), 44 (विशेष अदालतों द्वारा विचारणीय अपराध) और 45 (संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध) का आरोप चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ ​​हनी और उसके सहयोगी कुद्रतदीप सिंह के खिलाफ लगाया है. भूपिंदर और उसके दूसरे सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियां बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग की. इतना ही नहीं उन पर बालू के अवैध खनन का भी आरोप है. अपनी कार्रवाई के दौरान ईडी ने खुलासा किया था कि भूपिंदर सिंह हनी, कुदरतदीप सिंह और संदीप कुमार प्रोवाइडर्स ओवरसीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के निदेशक थे. इस कंपनी को 2018 में बनाया गया था.

Share:

भारती सिंह ने दिया पहले बच्चे को जन्म, लेकिन एक ख्वाहिश रह गई अधूरी

Sun Apr 3 , 2022
नई दिल्ली: लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) मां बन गई हैं. कॉमेडियन ने बेटे को जन्म दिया है. भारती सिंह ने सोशल मीडिया (social media) पर स्पेशल पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. भारती और हर्ष ने एक ही पोस्ट शेयर किया है और लिखा, ‘It’s a BOY’. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved