सीहोर।एक तरफ जहां समूचा मध्य प्रदेश जानलेवा किलर कोरोना के मकड़जाल में काफी तेज गति के साथ उलझता ही जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ अपराधियों ने महामारी को रोकने में जुटी सरकार और पुलिस की नाक में दम कर रखा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सीहोर जिले के लाडकुई पुलिस चौकी के सामने देर रात बेखौफ रेत माफियाओं और डंपर मालिकों के कर्मचारियों के बीच गैंगवार होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । सूत्रों ने बताया है कि रेत माफिया ठेकेदार और डंपर मालिक के कर्मचारियों के बीच अवैध रूप से रेत परिवहन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद झगड़ा पुलिस चौकी के सामने तक पहुंच गया । दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग की खबर है। हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है । घटना की जानकारी मिलते ही लाडकुई पुलिस चौकी ने गोलीबारी करने वाले रेत ठेकेदार एवं डंपर मालिक के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कोरोना काल के संकट की इस घड़ी में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं, जिसको लेकर शिवराज सरकार ने हाल ही में प्रदेश भर के आला पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन पर नकेल कसने की पूरी छूट दे रखी है। इसके बावजूद प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सनद रहे भिंड जिले में आज ही डबल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है। यहां एक घर में संदिग्ध हालत में एक महिला की डेड बॉडी उसी के घर से बरामद की गई। वहीं अज्ञात हमलावरों ने एक बाइक सवार की भी गोली मारकर हत्या कर दी , जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। ये दोनों हत्याएं अवैध संबंधों को लेकर होना बताई जा रही हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved