मुरैना। मुरैना में एक बार फिर पुलिस और रेत माफियाओं के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। यहां चिन्नौनी थाना क्षेत्र के चंबल नदी तिंदोखर खरैर घाट पर अवैध उत्खनन रोकने गई वन विभाग और पुलिस की टीम पर रेत माफियाओं ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उधर, पुलिस की कार्रवाई के बाद रेत माफिया कई खाली ट्रैक्टर तो कई रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों को लेकर भाग निकले।
वहीं प्रशासन की टीम ने रेत से भरी 12 ट्रॉली जब्त की हैं। पुलिस ने 12 अज्ञात रेत माफियाओं पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को यहां अवैध उत्खनन की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस और वन विभाग की टीमें संयुक्त रूप से अलग-अलग रास्तों से घाट पर पहुंचीं। पुलिस को देखकर रेत माफिया करीब 20 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को चंबल में कूदाकर राजस्थान के सोन की गुर्जा की ओर ले भागे। तभी 12 ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी की बीच धार में फंस गईं। चालक ट्रॉलियां अलग कर ट्रैक्टर लेकर भाग गए। फोर्स ने ट्रॉलियों को नदी से बाहर निकालने के लिए ट्रैक्टर बुलाए, तभी 100 से अधिक रेत कारोबारी नदी के दूसरी तरफ जमा हो गए। कारोबारियों ने दबाव बनाने का प्रयास किया तो फोर्स ने 10 हवाई फायर किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved