img-fluid

हरियाणा की रेत, त्रिपुरा के बांस…नई संसद भवन को बनाने में देश के हर राज्य का योगदान

May 28, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकतंत्र के नए मंदिर में देश के हर हिस्से की छटा देखने को मिलेगी। सेंट्रल विस्टा वेबसाइट के अनुसार संसद भवन (Parliament House) को सुंदर बनाने के लिए देश के हर राज्य (State) का कुछ न कुछ योगदान है। हरियाणा (Haryana) की रेत और त्रिपुरा (Tripura) के बांस का इस्तेमाल किया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

उत्तर प्रदेश: मशीन से तैयार सीमेंट की ईंट उत्तर प्रदेश से आई है। इसके अलावा संसद भवन परिसर में इस्तेमाल लकड़ियों पर की गई नक्काशी में नोएडा का योगदान है। संसद परिसर में बिछी दरी में मिर्जापुर की झलक देखने को मिलेगी।


राजस्थान: नए संसद भवन में लगे लाल और सफेद पत्थर राजस्थान के सारमथुरा से आए हैं। कहा जाता है कि लाल किले और हुमायूं के मकबरे पर लगा पत्थर भी यहीं से मंगाया गया था। उदयपुर से केसरिया हरा पत्थर और अजमेर से ग्रेनाइट और अंबाजी से सफेद माबर्ल आया है।

महाराष्ट्र: संसद भवन की खूबसूरती में चार चांद लगा रही टीक की लकड़ी महाराष्ट्र के नागपुर से मंगाई गई है। संसद भवन परिसर में हजारों किलोग्राम लकड़ी का प्रयोग किया गया है। संसद भवन में लगे अधिकतर फर्नीचर मुंबई से तैयार होकर आए हैं।

दमन-दीयू: लोकसभा और राज्यसभा की छत में लगी फॉल्स सीलिंग के लिए स्टील दमन और दीयू से आया है। इसी तरह अशोक स्तंत को बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री औरंगाबाद और जयपुर से लाई गई है।

मध्य प्रदेश: लोकसभा और राज्यसभा की दीवारों पर लगा विशाल अशोक चक्र का चिन्ह और संसद की बाहरी दीवारों पर बनीं कलाकृतियों को इंदौर से लाया गया है। संसद की दीवारों और भीतर के परिसर को सुंदर बनाने के लिए कारीगरों ने कड़ी मेहनत की है।

Share:

PM मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, जानिए पुरानी संसद का क्‍या होगा?

Sun May 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने देश को नई संसद (New Parliament Building ) की सौगात दी। जानकारों का मानना है कि नई संसद भवन बेहद भव्य और वैदिक-धार्मिक महत्व वाली है। नई संसद भवन को सेंट्रल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved