भोपाल. अमूल और मदर डेयरी (Amul and Mother Dairy) के बाद अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सांची ने भी अपने दूध के रेट बढ़ा दिए हैं. भोपाल दुग्ध संघ (Bhopal Milk Union) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक दूध पर दो रुपए प्रति लीटर तक बढ़ोतरी की गई है. बढ़े हुए दाम 20 अगस्त से लागू होंगे. सांची ने इससे पहले मार्च महीने में ही दूध के दाम बढ़ाए थे. बढ़ी हुई दरों में फुल क्रीम, गोल्ड, स्टैंडर्ड, टोंड, चाह, चाय स्पेशल समेत सभी कैटेगरी के दूध शामिल हैं. दूध के दाम बढ़ने से आम जनता पर महंगाई की मार पड़ना तय माना जा रहा है.
दाम बढ़ोतरी का विरोध
कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा (Congress spokesperson Sangeeta Sharma) ने अपने बयान में कहा बीजेपी सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है. कांग्रेस के जमाने में दूध का दाम लीटर के हिसाब से लिया जाता था अब बूंद बूंद के हिसाब से लिया जा रहा है. अब बच्चों को दो बार दूध के बजाए एक बार ही दूध देना पड़ रहा है. गरीबों के बच्चों को तो दूध भी नसीब नहीं हो रहा. वहीं बीजेपी ने इस पर जवाब दिया है. बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा- दूध और डेयरी के प्रोडक्ट के दाम सरकार ने महंगे नहीं किए हैं. किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए दुग्ध संघ दाम बढ़ाने का फैसला करता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved