अमिताभ बच्चन के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों की सेहत अभी ठीक है। नानावती अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा है कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी स्थिर है। वहीं साउंड एंड विजन डबिंग स्टूडियो को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। पिछले दिनों अभिषेक बच्चन ने अपनी वेब सीरिज ‘ब्रीद इनटू द शैडो’ के लिए यहां रिकॉर्डिंग की थी। वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 जुलाई को रिलीज हुई है।
फिल्म एनालिस्ट कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि साउंड एंड विजन डबिंग स्टूडियो को बंद कर दिया है। कोमल नाहटा ने ट्वीट किया-‘साउंड एन विजन डबिंग स्टूडियो अस्थायी रूप से बंद हो गया, बीते दिनों अभिषेक बच्चन ने अपनी वेब सीरिज ‘ब्रीद इनटू द शैडो’ के लिए यहां रिकॉर्डिंग की थी।’
अभिषेक बच्चन ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा था-‘इससे पहले आज मेरे पिता जी और मेरा, हम दोनों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया। हम दोनों में हल्के लक्षण थे और अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और स्टाफ के टेस्ट भी किए गए हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि शांति बनाए रखें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।’
लॉकडाउन लगने के बाद से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन घर से बाहर नहीं निकले हैं। कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन वेब सीरीज ‘ब्रीद इनटू द शैडो’ के डबिंग के लिए बाहर निकले थे। अब साउंड एंड डबिंग स्टूडियो में आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन के बंगले जनक को सील कर दिया है। इस बंगले में अमिताभ का ऑफिस है। बिग बी परिवार समेत जलसा में रहते हैं, जिसे बीएमसी ने सैनेटाइज कर कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है। वहीं अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved