img-fluid

सनम तेरी कसम बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री रीलीज फिल्म

  • February 26, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड की कई फिल्में पिछले कुछ समय में री रिलीज (Re Release) हुई हैं। री रिलीज के बाद फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है जिसमें से एक है (Sanam Teree kasam) सनम तेरी कसम ।

    फिल्म की कमाई
    सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक सनम तेरी कसम ने 32.35 करोड़ की कमाई की है। फिल्म जब ओरिजनली रिलीज हुई थी तब फिल्म ने 9.1 करोड़ की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 53 करोड़ की कमाई कर ली है।

    सबसे ज्यादा कमाई वाली री रिलीज फिल्म
    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि यह फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री रिलीज फिल्म है।

    तुम्बाड़
    वहीं सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड़ दूसरे नंबर पर है जो पिछले साल री रिलीज फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर थी। इस फिल्म ने भारत में 32 करोड़ और ग्रॉस वर्ल्डवाइड 52.5 करोड़ की कमाई कर ली है।


    गिल्ली
    इससे पहले तमिल फिल्म गिल्ली ने सबसे पहले 30 करोड़ कमाए थे री रिलीज में जिसमें विजय और त्रिशा लीड रोल में थे।

    हर्षवर्धन-मावरा की जोड़ी
    सनम तेरी कसम की बात करें तो इस फिल्म को दीपक मुक्त और सोहम रॉकस्टार ने बनाई है और इसमें हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन लीड रोल में थे।

    सक्सेस से खुश एक्टर
    हर्षवर्धन राणे इस फिल्म की सक्सेस से काफी खुश हैं। फिल्म के डायरेक्टर ने इसकी सक्सेस का क्रेडिट एक्टर को दिया है।

    हर्षवर्धन को था विश्वास
    उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन ने कहा था कि फिल्म जब री रिलीज होगी तब 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी।

    Share:

    US : सरकारी ऑफिस की टीवी पर एलन मस्क के पैर चाटते दिखे डोनाल्ड ट्रंप, AI वीडियो से मचा हड़कंप

    Wed Feb 26 , 2025
    वॉशिंगटन डीसी । अमेरिका (America) के हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट (HUD) मुख्यालय में सोमवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली। मुख्यालय में लगीं टीवी की स्क्रीन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) का AI से बना एक आपत्तिजनक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved