फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी अभिनेत्री सना खान का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल कुछ समय से लगातार कुछ लोग सना का निगेटिव वीडियो बना रहे हैं, जिसे देखकर सना बहुत दुखी हैं और अब उन्होंने इस लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। अपनी इस पोस्ट में सना ने लिखा- ‘कुछ लोग पिछले काफी वक्त से मुझ पर नेगेटिव वीडियो बना रहे हैं। अब तक मैं चुप थी, लेकिन अब एक शख्स ने मुझे लेकर एक वीडियो बनाया है, जिसमें उसने मेरे अतीत को हाइलाइट किया है और मेरे बारे में बकवास बातें भी कर रहा है। क्या तुम नहीं जानते कि उस व्यक्ति को उस काम के बारे में दोबारा एहसास कराना एक पाप है जिससे उसने तौबा कर ली हो? अभी मेरा दिल टूट चुका है। मैं उस शख्स का नाम नहीं लेना चाहती क्योंकि मैं वह काम नहीं करना चाहती जो उसने किया है।
यह बहुत ही गंदा है। अगर आप किसी का सपोर्ट नहीं कर सकते तो कम से कम उसके प्रति अच्छे रहें, शांत रहें। ऐसी बातें करके, अनाप-शनाप कॉमेंट करके उस इंसान को गिल्ट महसूस कराकर डिप्रेशन में मत धकेलो। कभी-कभी आप पछताते हैं और फिर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन कुछ मेरे जैसे भी हैं, जो सोचते हैं कि काश मैं वापस उस दौर में जा पाती और कुछ चीजें बदल पाती। प्लीज अच्छे बने रहें और लोगों को अच्छे के लिए बदलने दें।’
View this post on Instagram
सना के इस पोस्ट पर उनके कई फैंस उन्हें हौसला दे रहे हैं। गौरतलब है सना खान ने बहुत कम समय में अपने शानदार अभिनय से मनोरंजन जगत में अपनी खास जगह बनाई थी, लेकिन पिछले साल आठ अक्टूबर को सना ने सोशल मीडिया के जरिये ग्लैमरस की दुनिया से किनारा करने की घोषणा कर सबको चौका दिया था। फिल्म इंडस्ट्री से तौबा कर चुकी सना ने पिछले साल गुजरात के मुफ्ती अनस सईद से 20 नवंबर को शादी कर ली। सना अक्सर अपनी और अपने पति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved