img-fluid

पति संग मालदीव पहुंची Sana Khan, एयरपोर्ट पर अदा की नमाज

August 09, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड की चकाचौंध छोड़ आध्यात्म की राह पर चलने वाली सना खान (Sana Khan) ने हाल ही में सोशल मीडया पर एक वीडियो शेयर(video share) किया है. इस वीडियो में सना खान (Sana Khan) ने दिखाया है कि वो पति के साथ घूमने जा रही हैं. इस दौरान वो काफी खुश नजर आईं.
पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो पति के साथ मालदीव जाती हुई दिख रही हैं. इस दौरान सना खान (Sana Khan) काफी खुश दिखाई दीं. कभी वो झूमती हुई नजर आ रही हैं तो कभी दौड़ती हुई दिख रही हैं. सना ने वीडियो में यह भी बताया कि सी प्लेन में जाना उनका सपना था जो अब पूरा हो गया है. इस दौरान सना खान (Sana Khan) नमाज पढ़ना नहीं भूलीं.



आपको बता दें, सना खान (Sana Khan) ने 20 नवंबर को चुपके से सैयद अनस के साथ शादी कर ली थी. शादी के बाद सना ने सोशल मीडिया तस्वीर साझा कर अपनी शादी के बारे में बताया था. लोग इस अचानक हुई शादी से काफी हैरान थे. अनस गुजरात के सूरत के रहने हैं. इसके साथ-साथ सना खान ने अपना नाम बदलकर Sayied Sana Khan कर लिया है.
सना और अनस (Sana And Anas) की शादी के बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. इस पर सना ने कहा कि, ‘मुझे लोगों ने ट्रोल किया और मेरे इंस्टाग्राम पर खराब कमेंट किए थे. ये गलत बात थी. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था और जिंदगी में अपने रास्ते पर जाना तय किया. आखिरी मेरी शादी से किसी को परेशानी क्यों हैं?
शादी से पहले सना खान (Sana Khan) डांस कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस (Melvin Louis) को डेट कर रही थीं. सना ने मेल्विन पर धोखा देने का आरोप लगाया था. ब्रेकअप के बाद सना ने कई वीडियो और पोस्ट शेयर कर इस बारे में बताया था. जिसके कुछ दिन बाद ही सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया और आध्यात्म की राह पर चल पड़ीं.

Share:

Apple Watch ने बचाई मालिक की जान, यह है इसका अनोखा फीचर

Mon Aug 9 , 2021
नई दिल्ली । इलेक्ट्रॉनिक आइटम (Electronic items) बनाने वाली हर कंपनी अपने प्रोडक्ट्स (Products) में कुछ न कुछ अनोखा या खास लेकर आती है ताकि जनता उन्हें पसंद करे. ऐसे में, एप्पल (Apple) भी कोई कसर नहीं छोड़ता. एप्पल की हमेशा यह कोशिश रहती है कि वह अपने प्रोडक्ट्स में हर वह फीचर रखे जो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved