• img-fluid

    Sana Khan धड़ाम से गिरी, देखें वीडियो यूं बिगड़ा बैलेंस

  • August 12, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड को अलविदा (Bollywood Actress) रह चुकी एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) इन दिनों वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वह अपने पति मुफ़्ती अनस सैयद के साथ बीते दिनों से मालदीव(Maldives) में मस्ती कर रही हैं. इस वेकेशन की तस्वीरें वह लगातार शेयर कर रही हैं. सना खान (Sana Khan) ने भले ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया हो, लेकिन अब भी उनके फैंस उनकी हर पोस्ट को पसंद करते हैं. अब सना खान (Sana Khan) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पानी में औंधे मुंह गिरती हुई दिख रही हैं.

     

    सना खान (Sana Khan) ने अपने इंस्टाग्राम वॉल पर यह वीडियो शेयर किया है. इसमें वह मालदीव के सुहाने मौसम के बीच स्विमिंग पूल में एक प्लास्टिक से बनीं बत्तख पर बैठकर मस्ती कर रही हैं. वीडियो में पति अनस की आवाज आती है, वह पूछते हैं कि ‘मजा आ रहा है?’, इस सवाल के जवाब में सना ने जोर से उछलते हुए कहा ‘यस’. सना इतनी जोर से उछलीं कि अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और पूल में धड़ाम से गिर जाती हैं.
    सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सना ने इसे शेयर करते हुए कमेंट में लिखा है, ‘टाइमिंग तो देखो मेरे फॉल की. अल्लाह की कुदरत पे. बहुत तेज हवा है इसलिए इसे संतुलित करना बहुत कठिन है’. जब सना ने अपने इस गिरने वाले वीडियो को मजे से शेयर किया तो फैंस भी इस पोस्ट के कमेंट में काफी हंसते हुए नजर आ रहे हैं. सभी हंसने वाले इमोजी के साथ सना का साथ दे रहे हैं.

    Share:

    Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट, जानिए कीमती धातुओं की कीमतें

    Thu Aug 12 , 2021
    नई दिल्ली। आज घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत में गिरावट आई। अगस्त में अब तक पीली धातु की हाजिर कीमत 2,100 रुपये से अधिक गिर चुकी है। इसी तरह, चालू माह के दौरान चांदी की कीमत में 5,200 रुपये से अधिक की गिरावट आई है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.14 फीसदी यानी 67 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved