• img-fluid

    FaceMasks पहनने बोला तो महिलाओं ने किया बवाल, देखें वीडियो

  • March 12, 2021

    सैन फ्रांसिस्को। कई बार ऐसी खबरें आती हैं जहां कैब ड्राइवर(Cab driver) ने सवारी के साथ दुर्व्यवहार (Misbehavior) किया हो, हाल ही में सामने आए एक मामले में 3 महिला सवारियों ने उबर कैब के ड्राइवर (Cab driver)  के साथ जो किया वह बेहद शर्मनाक (So embarrassing) है। सैन फ्रांसिस्को (San francisco) में महिलाओं ने एक उबर ड्राइवर को बुरी तरह प्रताड़ित किया। दरअसल, ड्राइवर ने महिलाओं से कोरोना के चलते कैब में मास्क लगाने को कहा था। महिलाओं ने ड्राइवर की इस सलाह को मानने की बजाय उलटे उस पर ही भड़कना शुरू कर दिया और बदसलूकी करने लगीं। उन्होंने ड्राइवर के चेहरे पर जोर से खांसना शुरू दिया और फिर उसका मास्क भी उतार दिया।

    तभी उनमें से एक ने खुद को कोविड पॉजिटिव बताया और ड्राइवर का मजाक उड़ाने लगे। ये पूरा अभद्रता वाला मामला कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जिसके बाद एक रिपोर्टर डायोन लिम ने इसे ट्वीटर पर शेयर किया। बता दें कि अबतक इस वीडियो को 2.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

    32 साल के ड्राइवर ने बताया कि उसके साथ अभद्रता करने के बाद जब सभी पैसेंजर बाहर निकले तब उनमें से एक ने खिड़की से गाड़ी के अंदर पेपर स्प्रे का छिड़काव किया जिससे ड्राइवर का दम घुटने लगा और उसको सांस लेने में दिक्कत हुई।



    उबर के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपने ऐप से उन सभी महिला पैसेंजर्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया है। साथ ही उबर ने कहा कि इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हमारे सामुदायिक दिशानिर्देशों के खिलाफ है। दरअसल कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने मास्क पहनकर यात्रा करने का नियम निकाला था जिसका पालन करते हुए उबर ने पैसेंजरों के लिए मास्क की अनिवार्यता का नियम बनाया है।

    Share:

    ‘War 2’ में टाइगर श्रॉफ से नहीं Hrithik Roshan के साथ भिड़ेगा ये एक्टर

    Fri Mar 12 , 2021
    मुंबई। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) को लेकर बीते दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और प्रभास (Prabhas) को साथ लाने का फैसला लिया है और दोनों कलाकारों को एक बिग बजट एक्शन मूवी ऑफर (Big Budget Action Movie Offer) की है। सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) बॉलीवुड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved