नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी Samsung अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S23 को 2023 की पहली तिमाही में लान्च करेगी। सीरीज में टॉप एंड वेरिएंट Samsung Galaxy S23 Ultra होगा जो कि पहले ही FCC सर्टिफिकेशन डाटाबेस और गीकबेंच पर नजर आ चुका है। अब फोन चीन के TENAA डाटाबेस पर भी नजर आया है, जिससे डिवाइस के कई स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है।
लिस्टिंग के अनुसार, मॉडल नंबर SM-S9180 में 6.8 इंच की स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3088 पिक्सलऔर 16.7M कलर्स है। स्मार्टफोन का वजन 233 ग्राम है और डाइमेंशन 163.4mm, 78.1mm और 8.9mm है। 3.2GHz के बजाय 3.36GHz पर क्लॉक हुआ एक परफॉर्मेंस कोर कस्टम-बिल्ट Snapdragon 8 Gen 2 SoC लग रहा है। स्टोरेज के लिए इस स्मार्टफोन में 8 या 12 RAM और 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन है।
लिस्टिंग से यह पता चला है कि Samsung Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल कैमरे के बजाय 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा जो कि फोन की अब तक सबसे बड़ी खासियत रही है। इस जानकारी के आधार पर यह उम्मीद है कि यह मौजूदा एस22 अल्ट्रा वाला 108MP ISOCELL HM3 सेंसर है। इसके अलावा फोन के रियर कैमरा में एक 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो, एक 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर भी मौजूद होगा। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में ग्रेविटी सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर और अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो लिस्टिंग से पता चलता है कि Samsung Galaxy S23 Ultra में NR SA बैंड्स- बैंड 79, बैंड 78, बैंड 41, बैंड 28, एन1,2110-2155 मेगाहर्ट्ज और एनआर एनएसए बैंड – बैंड 41, बैंड 78 और बैंड 79 हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved