नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी वाइड 6 (Galaxy Wide 6) स्मार्टफोन को साउथ कोरिया में लॉन्च कर दिया है. यह Galaxy Wide 5 के उत्तराधिकारी के रूप में आया है, जो पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था. पिछले मॉडल की तरह, Galaxy Wide 6 में डाइमेंशन 700 चिपसेट है. इसके कुछ अन्य मुख्य आकर्षण में 90Hz डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट शामिल है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy Wide 6 की कीमत और फीचर्स…
Samsung Galaxy Wide 6 Battery
Galaxy Wide 6 में 5,000mAh की बैटरी है और डिवाइस डाइमेंशन 700 चिपसेट द्वारा संचालित है. हैंडसेट 4 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है. जब सुरक्षा की बात आती है, तो Galaxy Wide 6 फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. डिवाइस पर उपलब्ध सुविधाओं में डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं. वाइड 6 गैलेक्सी ए13 5जी का रीब्रांडेड वर्जन है, जो अन्य बाजारों में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy Wide 6 Price
Galaxy Wide 6 विशेष रूप से दक्षिण कोरिया में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत KRW 349,000 (लगभग 20 हजार रुपये) है और इसे काले, सफेद और नीले जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved