नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M33 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M33 5G को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा Samsung Galaxy M33 5G में 5nm का ऑक्टाकोर Exynos प्रोसेसर है। Samsung Galaxy M33 5G के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।
Samsung Galaxy M33 5G की कीमत
Samsung Galaxy M33 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये, जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज 20,499 रुपये है, हालांकि दोनों मॉडल को लॉन्चिंग ऑफर के तहत क्रमशः 17,999 रुपये और 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Samsung Galaxy M33 5G को 8 अप्रैल से अमेजन और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।
Samsung Galaxy M33 5G की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M33 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 है। इसके अलावा इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। इसमें 5nm का Exynos प्रोसेसर दिया गया है। रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके लिए सैमसंग ने रैम प्लस फीचर दिया है।
Samsung Galaxy M33 5G का कैमरा
सैमसंग के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ Video TNR फीचर मिलेगा जो कि न्वाइज रिडक्शन के लिए है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Samsung Galaxy M33 5G की बैटरी
सैमसंग के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved