नई दिल्ली. सैमसंग (Samsung) ने 22 अप्रैल को अपना नया 5G स्मार्टफोन, Samsung Galaxy M53 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. 108MP के शानदार कैमरे और तगड़ी बैटरी के साथ इसमें आपको और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे. आइए Samsung Galaxy M53 5G के फीचर्स और कीमत के बारे में और जानते हैं..
Samsung Galaxy M53 5G की कीमत और उपलब्धता
सैमसंग (Samsung) के इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. Samsung Galaxy M53 5G के 6GB RAM और 128GB वाले वेरिएंट को मार्केट से 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और इसके 8GB RAM और 128GB के स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. आपको बता दें कि नीले और हरे रंगों में उपलब्ध सैमसंग के इस 5G स्मार्टफोन को 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा. इसे आप अमेजन (Amazon), सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य रीटेलर्स से खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy M53 5G में मिल रहा है 108MP का कैमरा
सैमसंग (Samsung) के इस डुअल सिम 5G स्मार्टफोन में आपको एक क्वॉड रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें f/1.8 ऐपर्चर लेंस के साथ 108MP का प्राइमेरी कैमरा, f/2.2 ऐपर्चर लेंस वाला 8MP का वाइड ऐंगल कैमरा आउए f/2.4 ऐपर्चर लेंस वाला 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए आपको इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा.
Samsung Galaxy M53 5G के बाकी फीचर्स
एंड्रॉयड 12 पर काम करने वाले Samsung Galaxy M53 5G में आपको 6.7-इंच का इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले, 1,080 x 2,400 पिक्सल का रेसोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मीलगा. मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 SoC चिपसेट पर काम करने वाले इस फोन में 8GB तक RAM और 128GB का स्टोरेज मिलेगा. 5,000mAh की बैटरी के साथ इसमें आपको 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. 5G सेवाओं वाले इस फोन में आपको लाइट सेन्सर और जायरोस्कोप जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved