• img-fluid

    सैमसंग का स्मार्टफोन हुआ भारत में 6000 रुपये सस्ता, 7000mAh की बैटरी से है लैस

  • August 05, 2021

    नई दिल्ली। यदि आपको भी सैमसंग के स्मार्टफोन पसंद हैं लेकिन कुछ फोन की कीमत अधिक होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। सैमसंग की गैलेक्सी एफ सीरीज का एक फोन भारत में सस्ता हो गया है। Samsung Galaxy F62 की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती हुई है। सैमसंग ने अपने इस मिडरेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 (Review) को इसी साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया था।

    सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज के पहले फोन को पिछले साल अक्तूबर में लॉन्च किया गया था जो कि Galaxy F41 था। Samsung Galaxy F62 में पंचहोल डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। सैमसंग के इस एफ सीरीज के स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी है।

    सैमसंग के Galaxy F62 की नई कीमत और सभी फीचर्स

    Samsung Galaxy F62 की नई कीमत : Samsung Galaxy F62 की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये थी जो कि अब 17,999 रुपये हो गई है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल की कीमत अब 19,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 25,999 रुपये थी। फोन को लेजर ब्लू, लेजर ग्रीन और लेजर ग्रे कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।


    Samsung Galaxy F62 की स्पेसिफिकेशन : फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 दिया गया है। फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

    Samsung Galaxy F62 का कैमरा : कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX682 सेंसर है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसका फिल्ड ऑफ व्यू 123 डिग्री है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।

    Samsung Galaxy F62 की बैटरी : फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NFC, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में साइड माउंटेड यानी पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7000mAh की बैटरी है जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी के साथ रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

    Share:

    बनबना तालाब में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत

    Thu Aug 5 , 2021
    साथ गए दो बच्चों की सूचना पर लोग मौके पर पहुँचे लेकिन तब दोनों की जान जा चुकी थी नागदा। बुधवार को बनबना तालाब में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इनमें से एक लड़का तैरना जानता था और अपने साथ रहे दूसरे लड़के को बचाने के चक्कर में उसकी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved