• img-fluid

    Samsung के पुराने फोन होंगे नए, मिलेगा ऐंड्रॉयड 15 का मजा

  • March 04, 2024

    मुंबई (Mumbai)। सैमसंग का स्मार्टफोन (Samsung smartphone) रखने वाले यूजर्स को लिए बड़ी खुशखबरी है। अब पुराने फोन में भी नए फीचर्स का मजा मिलेगा। कंपनी जल्द ही अपने डिवाइसेज के लिए ऐंड्रॉयड 15 अपडेट लाने वाली है। कुछ दिन पहले गूगल पिक्सल डिवाइसेज के लिए यह अपडेट रिलीज हुआ था। इसके बाद से ही सैमसंग यूजर्स भी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। सैमसंग का ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7.0 अपडेट फोन्स के साथ टैबलेट्स के लिए भी रिलीज किया जा सकता है।

    कंपनी ने यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए तय किया है कि वह ज्यादातर गैलेक्सी डिवाइसेज को तीन बड़े ओएस अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैच ऑफर करेगी। वहीं, कंपनी अपनी गैलेक्सी S24 सीरीज के डिवाइसेज को सात साल तक अपडेट देती रहेगी। इससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि ऐंड्रॉयड 12 वाले सैमसंग गैलेक्सी डिवाइसेज को ऐंड्रॉयड 15 अपडेट मिलने वाला है। खास बात यह कि कंपनी ऐंड्रॉयड 11 और इससे पुराने ओएस वाले कुछ पॉप्युलर डिवाइसेज को भी ऐंड्रॉयड 15 अपडेट देगी। कौन से फोन को अपडेट मिलेगा और किसे नहीं, यह डिवाइसेज के हार्डवेयर पर निर्भर करेगा।



    गैलेक्सी S सीरीज के इन फोन्स को मिलेगा अपडेट
    कंपनी गैलेक्सी S सीरीज के जिन डिवाइसेज को अपडेट देने वाली है उनमें गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, गैलेक्सी S24+, गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S23 अल्ट्रा, गैलेक्सी S23+, गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23 FE, गैलेक्सी S22 अल्ट्रा, गैलेक्सी S22+, गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S21 FE, गैलेक्सी S21 अल्ट्रा, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 शामिल हैं।

    गैलेक्सी Z और A सीरीज के इन डिवाइसेज को मिलेगा अपडेट
    गैलेक्सी Z सीरीजी के डिवाइसेज की बात करें तो कंपनी गैलेक्सी Z फोल्ड 5, गैलेक्सी Z फ्लिप 5, गैलेक्सी Z फोल्ड 4, गैलेक्सी Z फ्लिप 4, गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 को ऐंड्रॉयड 15 अपडेट दे सकती है। वहीं, A सीरीज के जिन डिवाइसेज को अपडेट मिल सकता है, उनमें गैलेक्सी A73, गैलेक्सी A72, गैलेक्सी A54, गैलेक्सी A53, गैलेक्सी A34, गैलेक्सी A33, गैलेक्सी A25, गैलेक्सी A24, गैलेक्सी A23, गैलेक्सी A15 5G और गैलेक्सी A14 5G का नाम शामिल है।

    गैलेक्सी F और M सीरीज के इन डिवाइसेज के लिए आ सकता है अपडेट
    कंपनी गैलेक्सी F और M सीरीज के जिन फोन को अपडेट देने वाली है, उनमें गैलेक्सी F54, गैलेक्सी F34 और गैलेक्सी F15 शामिल हो सकते हैं। गैलेक्सी M सीरीज की बात करें तो गैलेक्सी M54, गैलेक्सी M34, गैलेक्सी M53, गैलेक्सी M33 और गैलेक्सी M15 के यूजर्स को ऐंड्रॉयड 15 का मजा मिल सकता है।

    इन गैलेक्सी टैब्स के लिए भी आ सकता है अपडेट
    सैमसंग अपने टैब्स के लिए भी ऐंड्रॉयड 15 अपडेट लाने वाला है। ऐंड्रॉयड 15 अपडेट पाने वाले टैब्स में गैलेक्सी टैब S9 FE+, गैलेक्सी टैब S9 FE, गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा, गैलेक्सी टैब S9+, गैलेक्सी टैब S9, गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा, गैलेक्सी टैब S8+ और गैलेक्सी टैब S8 शामिल हो सकते हैं।

    Share:

    कानून और रसूखदारों का रवैया

    Mon Mar 4 , 2024
    – आशीष वशिष्ठ इसमें दो राय नहीं कि प्रभावशाली लोग कानून को खिलौना समझ लेते हैं। व्यवस्था भी उनके इस काम में खूब मददगार साबित होती है। बरसों बरस से देश में ऐसा ही चलता आ रहा है। सख्त से सख्त कानून बनाने और तमाम दूसरे उपायों के बाद भी रसूखदार कानून का आए दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved