स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग ने अपने नए Samsung Galaxy Tab A8 को Galaxy A सीरीज़ टैबलेट लाइनअप के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 में पतले बेजल्स दिए गए हैं। टैब में 10.5 इंच का TFT डिस्प्ले मौजूद है, जिसके साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इस टैब में क्वाड-स्पीकर सेटअप डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट के साथ दिया गया है। टैबलेट में तीन स्टोरेज विकल्प मिलते है, जिसमें 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी शामिल है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 में 7,040 एमएएच की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Samsung Galaxy Tab A8 फोन कीमत व उपलब्धता
Samsung ने फिलहाल Samsung Galaxy Tab A8 की कीमत की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन दक्षिण कोरियाई कंपनी ने यह खुलासा जरूर कर दिया है कि सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 खरीद के लिए अमेरिका में जनवरी 2022 से उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 को तीन कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा, वो हैं ग्रे, पिंक और सिल्वर।
टैब अज्ञात ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। यह प्रोसेसर 4 जीबी रैम के साथ पेयर किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए8 टैबलेट में 7,040 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसमें एलटीई कनेक्टिविटी के साथ डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है। कंपनी के मुताबिक Samsung Galaxy Tab A8 में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
टैब का डायमेंशन 246.8mm x 161.9mm x 6.9mm और भार 508 ग्राम है। यह एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3 पर काम करता है। सैमसंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 खरीदने वाले ग्राहक टैबलेट में Samsung TV Plus का एक्सेस करने योग्य होंगे, जिसमें 200 से अधिक फ्री चैनल्स मिलते हैं, इनमें लाइव और ऑन-डिमांड कॉन्टेंट शामिल है। साथ ही नए ऑनर्स को दो महीने का YouTube प्रीमियम भी मुफ्त मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved