img-fluid

64 MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Samsung का नया फोन, जानें कीमत

September 10, 2021

दिग्‍गज टेक कंपनी सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy Wide 5 को दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy Wide 5 को सैमसंग ने एसके टेलीकॉम की साझेदारी में पेश किया है और फोन की बिक्री भी टेलीकॉम की साइट से ही होगी। Samsung Galaxy Wide 5 के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें नॉच डिस्प्ले के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा भी मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा।

Samsung Galaxy Wide 5 की कीमत
सैमसंग के इस नए फोन Samsung Galaxy Wide 5 की कीमत 4,49,900 KRW (दक्षिण कोरियाई ओन) यानी करीब 28,200 रुपये है। फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज  के एक ही मॉडल में पेश किया गया है। इसे ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। भारत में इस फोन के आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।


Samsung Galaxy Wide 5 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Wide 5 में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल सिम सपोर्ट है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले है और इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर है। इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Samsung Galaxy Wide 5 का कैमरा और बैटरी
सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है और इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का वजन 203 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।

Share:

इंतजार खत्‍म : Vivo X70 सीरीज़ के फोन हुए लॉन्‍च, देखें कीमत व फीचर्स

Fri Sep 10 , 2021
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार Vivo स्‍मार्टफोन निर्माता कपंनी Vivo ने अपनी लेटेस्‍ट Vivo X70 सीरीज़ को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज़ में Vivo X70, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। तीनों ही स्मार्टफोन अलग-अलग प्रोसेसर से लैस हैं। वीवो एक्स70 स्मार्टफोन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved