img-fluid

मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Samsung का नया फोन, मिलेगें ये जबरदस्‍त फीचर्स

December 18, 2021

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग अपना नया Samsung Galaxy S21 FE या Fan Edition स्मार्टफोन अगले साल होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स पहले से ही ऑनलाइन उपलब्ध हैं और अब, एक रिपोर्ट सामने आई है, जो इसके स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन के साथ-साथ इसकी कीमत की जानकारी दे रही है। Samsung का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 888 या Exynos 2100 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। Samsung Galaxy S21 FE का डिजाइन स्टैंडर्ड सैमसंग गैलेक्सी एस21 जैसा बताया जा रहा है।

Samsung Galaxy S21 FE फोन कीमत (expected)
WinFuture की एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S21 FE के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 749 यूरो (लगभग 64,500 रुपये) होगी। इसके अलावा, कथित तौर पर इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 819 यूरो (लगभग 70,500 रुपये) होगी। स्मार्टफोन को ग्रेफाइट, लैवेंडर, ऑलिव और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।



Samsung Galaxy S21 FE स्‍मार्टफोन फीचर्स (expected)
WinFuture ने अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेन्स भी शेयर किए हैं। डुअल-सिम (नैनो + eSIM) गैलेक्सी S21 FE को Android 11 पर आधारित One UI 3.1 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, पहले की एक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि यह One UI 4 के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा, नई रिपोर्ट कहती है कि फोन 6.4-इंच “फ्लैट डायनेमिक AMOLED 2x” इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले से लैस होगा, जो 1,080×2,340 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन सपोर्ट करेगा। यह बाजार के आधार पर या तो Snapdragon 888 चिपसेट या Exynos 2100 चिपसेट पर काम करेगा। स्मार्टफोन को 6GB या 8GB रैमऔर 128GB या 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरा फीचर्स
कैमरा की बात करें, तो रिपोर्ट कहती है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाले लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। अन्य दो सेंसर में, पहला कथित तौर पर f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और दूसरा f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर होगा। इसमें f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जाएगा।

बैटरी अन्‍य फीचर्स
Samsung Galaxy S21 FE पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल होने की बात कही गई है। इसके अलावा, जानकारी दी गई है कि फोन 4,500mAh की बैटरी से लैस होगा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व वायरलेस पॉवरशेयर सपोर्ट को सपोर्ट करेगा। इसका डायमेंशन 155.7×74.5×7.9mm और वज़न 170 ग्राम होगा।

Share:

WHO ने चेताया: डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो रहे ओमिक्रॉन के मामले, कम्युनिटी स्प्रेड वाले क्षेत्रों में खतरा ज्यादा

Sat Dec 18 , 2021
जिनेवा। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) ने फिर चेताया है। डब्ल्यूएचओ का दावा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron alert) भारत में दूसरी लहर के दौरान कहर ढाने वाले डेल्टा वैरिएंट की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है। WHO ने शनिवार को कहा कि ओमिक्रॉन वायरस संस्करण 89 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved