img-fluid

Samsung का नया एंट्री लेवल स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

May 27, 2022

नई दिल्ली। दिग्‍गज टेक कंपनी Samsung ने अपने एंट्री लेवल फोन Samsung Galaxy M13 को लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M13 को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, हालांकि कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। Samsung Galaxy M13 के साथ Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। Galaxy M13 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Samsung Galaxy M13 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है।


Samsung Galaxy M13 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Samsung Galaxy M13 में 6.6 इंच की इनफिनिटी वी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा सैमसंग के इस फोन में Exynos 850 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ One UI 4.1 दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M13 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f.18 है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए सैमसंग ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi (2.5Ghz/ 5GHz), ब्लूटूथ v5.0 है। इसके अलावा इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। आपको याद दिला दें कि Galaxy M12 को पिछले साल मार्च में 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Share:

प्रधानमंत्री मोदी ने किया 'भारत ड्रोन महोत्सव 2022' का उद्घाटन

Fri May 27 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रगति मैदान (Pragati Ground) में दो दिवसीय ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022’ (India Drone Festival 2022) का उद्घाटन किया (Inaugurates) । ड्रोन तकनीक को लेकर भारत में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वह अद्भुत है। जो ऊर्जा नज़र आ रही है, वह भारत में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved