नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी Samsung ने अपने एंट्री लेवल फोन Samsung Galaxy M13 को लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M13 को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, हालांकि कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। Samsung Galaxy M13 के साथ Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। Galaxy M13 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Samsung Galaxy M13 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है।
Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन फीचर्स
Samsung Galaxy M13 में 6.6 इंच की इनफिनिटी वी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा सैमसंग के इस फोन में Exynos 850 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ One UI 4.1 दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M13 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f.18 है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए सैमसंग ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi (2.5Ghz/ 5GHz), ब्लूटूथ v5.0 है। इसके अलावा इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। आपको याद दिला दें कि Galaxy M12 को पिछले साल मार्च में 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved