इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Samsung ने अपना लेटेस्ट Bespoke Slim नामक अपना नया वायरलेस वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया है। सेमसंग कंपनी ने हाल ही में यह वारयलेस वैक्यूम क्लीनर मार्केट में उतारा है। जैसा कि इसके नाम से भी पता चलता है कि इस डिवाइस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह देखने में काफी स्लिम लगता है। यह नया वैक्यूम क्लीनर इसके पहले लॉन्च हुए Bespoke Jet AI Robot Vacuum पर ही आधारित है। इस नए वैक्यूम क्लीनर को सैमसंग ने काफी पतला और आकर्षक डिजाइन दिया है। इसकी परफॉर्मेंस को लेकर कंपनी काफी आश्वस्त है।
कीमत व उपलब्धता
दक्षिण कोरिया में बेस्पोक स्लिम वायरलेस वैक्यूम क्लीनर की कीमत 549,000 वॉन (लगभग 36,000 रुपये) है। वहीं इसमें अगर एक वेट मॉप (गीला पौंछा) जोड़ दिया जाए तो पूरे सेट की कीमत 649,000 वॉन (लगभग 45,000 हजार रुपये) हो जाती है। यह वैक्यूम क्लीनर मिस्टी व्हाइट, ग्रीनरी और सन येलो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
डिवाइस में एक फीचर ऐसा भी दिया गया है जिससे कि यूजर बिना झुके ही क्लीनिंग कर सकता है। डिवाइस की बैटरी लाइफ और स्थिति को ट्रैक करने के लिए इसमें स्टारडस्ट एलईडी डिस्प्ले भी दी गई है। डिजिटल मोटर इन्वर्टर के एलीमेंट्स को रिपेयर या रिप्लेस करवाने के लिए सैमसंग लाइफटाइम वारंटी भी दे रही है। कंपनी लाइफटाइम वारंटी के रूप में एक वैल्यू एडेड सर्विस भी दे रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved