• img-fluid

    Samsung का लेटेस्ट 5G फोन पेश, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

  • August 07, 2022


    नई दिल्ली: Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy A23 5G रखा है. इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से पर लिस्ट कर दिया गया है.

    Samsung Galaxy A23 5G के स्पेसिफिकेशन्स
    Samsung Galaxy A23 5G में 6.6-इंच की Infinity-V स्क्रीन दी गई है. इसमें फुल HD+ स्क्रीन रेज्योलूशन दिया गया है. ये हैंडसेट Android 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है. सैमसंग ने इसके प्रोसेसर के बारे में नहीं बताया है.

    हालांकि, इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5.1 और डुअल बैंड WiFi सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत को लेकर भी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.


    आपको बता दें कि Samsung A23 5G के पिछले वर्जन को भारत में जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है.

    इस फोन को Mint, Violet और Grey कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. माना जा रहा है कि Samsung Galaxy A23 को भी इस रेंज में ही उतारा जा सकता है. इमेज के अनुसार, Samsung Galaxy A23 5G को ब्लू, व्हाइट, पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है.

    फोटोग्राफी की बात करें तो Samsung Galaxy A23 5G के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी लेंस 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

    इसका प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

    Share:

    बढ़ती महंगाई के बीच राहत भरी खबर, खाने के तेल के भाव में आई गिरावट

    Sun Aug 7 , 2022
    नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है. बीते सप्ताह विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के दाम टूटने की वजह से देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन तथा बिनौला, कच्चा पामतेल (CPO), पामोलीन तेल सहित लगभग सभी खाद्य तेल तिलहन कीमतों (Edible Oil Price) में हानि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved