नई दिल्ली। लंबे समय से खबरें आ रही है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही बाजार में अपना नया स्मार्टफोन पेश करने वाली है. अब Samsung Galaxy A14 को लीक हुए रेंडर में स्पॉट किया गया है. तस्वीरों को विश्वसनीय टिपस्टर ओनलीक्स द्वारा Giznext के सहयोग से शेयर किया गया है. रेंडरर्स से स्मार्टफोन के डिजाइन के साथ-साथ कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का भी पता चलता है. आगामी गैलेक्सी ए-सीरीज की पेशकश Galaxy A13 के उत्तराधिकारी के रूप में आएगी. Samsung Galaxy A14 का डिजाइन काफी पतला होगा और कम कीमत होने के साथ-साथ धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A14 के बारे में सबकुछ…
Galaxy A14 स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
रिपोर्ट में कहा गया है कि Galaxy A14 में 6.8 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन FHD+ होगा. आगामी स्मार्टफोन काले रंग में देखा जा रहा है लेकिन हम लॉन्च के समय अधिक विकल्पों की उम्मीद कर सकते हैं.
Galaxy A14 होगा सबसे सस्ता 5g फोन
Samsung Galaxy A14 के प्रोसेसर, कैमरा कॉन्फ़िगरेशन, रैम, स्टोरेज और बैटरी क्षमता जैसे अन्य प्रमुख फीचर्स एक रहस्य बने हुए हैं. यह भी स्पष्ट नहीं है कि दक्षिण कोरियाई ब्रांड 4G और 5G वर्जन्स में आगामी स्मार्टफोन की घोषणा करेगा या नहीं, जैसा कि उसने गैलेक्सी A13 के साथ किया था. हालाँकि, यूरोप से लीक से पता चलता है कि Galaxy A14 केवल 5G वैरिएंट में उपलब्ध हो सकता है और 2023 में कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved