नई दिल्ली: Samsung Galaxy F13 को कुछ टाइम पहले भारत में लॉन्च किया गया था. कंपनी का ये लेटेस्ट मिडरेंज स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को आज पहली बार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
Samsung Galaxy F13 में Full HD+ डिस्प्ले, 50MP कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी दी गई है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर, 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और लेटेस्ट Android 12 दिया गया है.
Samsung Galaxy F13 की पहली सेल और लॉन्च ऑफर
Samsung Galaxy F13 की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप के जरिए बेचा जाएगा. लॉन्च ऑफर के तौर पर Samsung India इसे खरीदने पर ICICI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहा है.
ये ऑफर फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने पर उपलब्ध होगा. Samsung Galaxy F13 की कीमत भारत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 11,999 रुपये रखी गई है. इसके दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है.
Samsung Galaxy F13 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Samsung Galaxy F13 में 6.6-इंच की Full HD+ स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 2408×1080 है. इसमें स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसका डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 के साथ आता है. इस फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर और एक इंटीग्रेटेड Mali G52 GPU दिया गया है.
इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 6000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved