• img-fluid

    Samsung की बड़ी चूक! अपने ही विज्ञापन में दिखाई iPhone की तस्वीर

  • June 11, 2022


    नई दिल्ली: सैमसंग कई बार गलती से Apple और iPhone का प्रचार कर चुका है. ब्रांड ने कई बार आईफोन का उपयोग करके ट्वीट भी किए हैं. कोरियाई कंपनी ने एक बार फिर इस गलती को दोहराया और अपने एक विज्ञापन में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी ऐपल के आईफोन को दिखा दिया. कंपनी से यह चूक सैमसंग मेंबरशिप ऐप पर एक प्रमोशनल कैंपेन के दौरान हुई.

    जैसा कि सभी जानते हैं सैमसंग और ऐपल के स्मार्टफोन दिखने में बिलकुल अलग है, जहां सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स में डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट का इस्तेमाल करती है. वहीं ऐपल आईफोन में बड़ी नॉच देखने को मिलती है. कंपनी ने प्रमोशनल बैनर में बड़ी नॉच वाले एक स्मार्टफोन को दिखाया. यह फोन एक आईफोन है, जिसको सैमसंग यूजर्स ने तुरंत देख लिया.


    वैसा यह पहला मौका नहीं है , जब सैमसंग ने इस तरह की गलती की हो, कंपनी बार-बार इस तरह की गलती दोहराती है. इससे पहले Galaxy A9 के प्रचार के लिए किए गए ट्वीट में कंपनी ने एक आईफोन की तस्वीर लगा दी थी. इसके बाद जनवरी 2021 में इतिहास ने एक बार फिर खुद को दोहराया और गैलेक्सी S21 के प्रचार के लिए ट्वीट को एक iPhone से पोस्ट किया गया था.

    हालांकि इसके बाद सैमसंग ने इस तरह कि कोई गलती नहीं की, तो हमें लगा कि हो सकता है कि कंपनी ने अपनी गलतियों से सीख हासिल कर ली हो, लेकिन हम गलत थे. सैमसंग ने एक बार फिर अपने मंच से ऐपल का विज्ञापन किया. कंपनी ने इस बार सैमसंग मेंबरशिप ऐप के लिए इस्तेमाल किए गए प्रमोशनल बैनर पर आईफोन की तस्वीर लगाई है.

    जैसे ही सैमसंग कम्यूनिटी मेंबर्स ने इस प्रमोशनल बैनर को देखा तो तुरंत ही समझ गए कि सैमसंग ने गलती से आईफोन की तस्वीर का इस्तेमाल किया है. इसके बाद कम्यूनिटी मेंबर्स ने सैमसंग पर कमेंट करना शुरू कर दिया. एक मेंबर ने कहा कि इस कैंपेन का इंचार्ज खुद एक iPhone का इस्तेमाल करता है, इसलिए केवल iPhoneदिखाई देता है.

    Share:

    भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक ऑटो, 25 प्रतिशत ज्यादा होगी कमाई

    Sat Jun 11 , 2022
    नई दिल्ली: ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने स्ट्रीम के लॉन्च के साथ पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखा है. सरकारी सब्सिडी के बाद इस थ्री-व्हीलर की कीमत ₹3.40-लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है. कंपनी ने नए उत्पाद के डेवलपमेंट में करीब 12-15 मिलियन डॉलर का निवेश किया है, जिसे घरेलू और विदेशी बाजारों की मांग को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved