img-fluid

Samsung Z Fold सीरीज इस दिन होगी लॉन्‍च, कंपनी ने किया कंफर्म

July 27, 2021

लंबे समय से खबरें आ रही थी की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपनी लेटेस्‍ट Galaxy Z सीरीज लॉन्‍च करेगी अब सैमसंग की Galaxy Z सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Samsung Galaxy Z सीरीज की लॉन्चिंग 11 अगस्त को होने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में सैमसंग का फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip 3 को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस इवेंट में Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Watch 4 को भी लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग इवेंट की पुष्टि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक के बिजनेस के प्रमुख डॉक्टर टीएम रोह (Dr TM Roh) ने की है।

रोह ने अपने एक बयान में कहा है कि Z Fold बेस्ट स्मार्टफोन और टैबलेट है। नया फोन नई डिजाइन के साथ आएगा जिसकी बिल्ड क्वॉलिटी जबरदस्त होगी। रोह ने इस बात की भी पुष्टि की है कि Galaxy Z सीरीज के फोन को भी एस पेन का सपोर्ट दिया जाएगा। ऐसे में यह पहला मौका होगा जब सैमसंग की जेड सीरीज के फोन में एस पेन का सपोर्ट मिलेगा।



Samsung का एस पेन गैलेक्सी नोट सीरीज का सबसे खास गैजेट है, हालांकि पिछले साल कंपनी गैलेक्सी एस21 सीरीज के साथ भी एस पेन का सपोर्ट दिया था। अब गैलेक्सी जेड कंपनी की तीसरी सीरीज होगी जिसके साथ एस पेन का सपोर्ट मिलने वाला है। गैलेक्सी जेड सीरीज के एप ऑप्टिमाइजेशन के लिए सैमसंग गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी कर रहा है ताकि फोन को फोल्ड करने के बाद भी यूजर्स को समान एक्सपेरियंस मिले।

वहीं कहा जा रहा है कि Galaxy Watch 4 को नए One UI Watch के साथ पेश किया जाएगा जिसके साथ Samsung Tizen और गूगल वियर का सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 के साथ गूगल प्ले-स्टोर का भी सपोर्ट मिलेगा।

Share:

Pornography Case: राज कुंद्रा को नहीं मिली राहत, 14 दिन और रहना होगा पुलिस कस्टडी में

Tue Jul 27 , 2021
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजसनेसमैन राज कुंद्रा विवादों में घिरे हुए हैं. राज पर कई संगीन आरोप लगे हैं. उन पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का आरोप है. इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को राहत नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved