नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही एक और सस्ता 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy F42 5G लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में शानदार हो सकता है। भारत में बजट 5जी स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड के बीच जल्द सैमसंग एक के बाद एक बजट और मिड रेंज में पॉपुलर Samsung Galaxy A, F और M Series के 4G स्मार्टफोन का 5G वेरिएंट लॉन्च कर रही है और जल्द ही पॉपुलर Samsung Galaxy F42 5G लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy A22 5G का रिब्रैंडेड वर्जन?
लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy F42 5G की स्पेसिफिकेशन डीटेल्स सामने आ गई है। हाल ही में इसे गीकबेंच लिस्टिंग और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) साइट्स पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यह फोन भारत में हाल ही में लॉन्च Samsung Galaxy A22 5G का रिब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। आने वाले समय में सैमसंग अपने अगले किफायती 5जी फोन को भारत में लॉन्च करने की औपचारिक घोषणा कर सकती है।
कुछ ऐसी होंगी खूबियां
आने वाले समय में Samsung Galaxy F42 5G की सभी स्पेसिफिकेशन डीटेल्स सामने आ जाएंगी, जिसके बाद पता चल पाएगा कि इसकी कीमत कितनी होगी? फिलहाल इतना ही कहा जा सकता है कि सैमसंग के इस अपकमिंग 5जी फोन को 20 हजार रुपये से कम प्राइस रेंज में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले हो सकता है, जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाले इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved