img-fluid

Samsung जल्‍द लॉन्‍च करेगी ये दमदार 5G फोन, बजट में भी हो जाएगा आराम से फिट

July 24, 2021

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही एक और सस्ता 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy F42 5G लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में शानदार हो सकता है। भारत में बजट 5जी स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड के बीच जल्द सैमसंग एक के बाद एक बजट और मिड रेंज में पॉपुलर Samsung Galaxy A, F और M Series के 4G स्मार्टफोन का 5G वेरिएंट लॉन्च कर रही है और जल्द ही पॉपुलर Samsung Galaxy F42 5G लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy A22 5G का रिब्रैंडेड वर्जन?
लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy F42 5G की स्पेसिफिकेशन डीटेल्स सामने आ गई है। हाल ही में इसे गीकबेंच लिस्टिंग और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) साइट्स पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यह फोन भारत में हाल ही में लॉन्च Samsung Galaxy A22 5G का रिब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। आने वाले समय में सैमसंग अपने अगले किफायती 5जी फोन को भारत में लॉन्च करने की औपचारिक घोषणा कर सकती है।



कम दाम में ज्यादा फीचर्स वाला फोन
सर्टिफिकेशन साइट्स से सैमसंग गैलेक्सी एफ42 के जितने भी फीचर्स लीक हुए हैं, उनमें कुछ खास बातें ये हैं कि इनमें MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर, 6GB RAM, 128 GB स्टोरेज और Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेंगे।

कुछ ऐसी होंगी खूबियां
आने वाले समय में Samsung Galaxy F42 5G की सभी स्पेसिफिकेशन डीटेल्स सामने आ जाएंगी, जिसके बाद पता चल पाएगा कि इसकी कीमत कितनी होगी? फिलहाल इतना ही कहा जा सकता है कि सैमसंग के इस अपकमिंग 5जी फोन को 20 हजार रुपये से कम प्राइस रेंज में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले हो सकता है, जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाले इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Share:

तीनों सेनाओं ने Maharashtra के बाढ़ प्रभावित इलाकों में संभाला मोर्चा

Sat Jul 24 , 2021
– वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra ) में लगातार बारिश से बिगड़ते हालातो (Situation worsening due to incessant rains) को देखते हुए राज्य सरकार के अनुरोध पर तीनों सेनाओं (three armies) ने प्रभावित जिलों (affected districts) में अपनी-अपनी बाढ़ बचाव टीमों को तैनात करके मोर्चा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved