• img-fluid

    Samsung जल्‍द लॉन्‍च करेगी लो बजट 5G फोन, आप भी जान लें किन खूबियों से होगा लैस

  • November 03, 2021

    नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने Galaxy-A और Galaxy-M सीरीज के कई स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय हुए। इस साल सैमसंग ने कई 5G स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। सैमसंग ने अब तक का सबसे सस्ता Galaxy A22 5G फोन है। अब सैमसंग Galaxy A13 5G लॉन्च होने वाला है, जो अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन होगा। एंट्री-लेवल हैंडसेट डेब्यू करने वाला पहला होगा, और हालिया लीक और अफवाहों को देखते हुए, 5G कनेक्टिविटी वाला एंट्री-लेवल स्मार्टफोन 2021 के अंत से पहले डेब्यू करेगा। टिप्सटर एंथनी ने लॉन्च से पहले ही फोन के सारे फीचर्स को लीक कर दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में…

    Samsung Galaxy A13 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
    Samsung Galaxy A13 5G में 6.48 इंच की एलसीडी स्क्रीन है। यह केवल HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ नहीं, बल्कि हाइयर फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ आ रहा है। लीक हुए सीएडी रेंडर्स को देखते हुए, डिवाइस में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। लो-एंड स्मार्टफोन्स में यह एक सामान्य डिजाइन रहा है। फोन का सेल्फी कैमरा कैसा होगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। रियर कैमरा सेटअप में 50 MP का कैमरा है। यह वही सेंसर है जो Redmi 10 जैसे नए लो-एंड हैंडसेट में पाया जाता है। लीक से पता चलता है कि 5 एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है।



    Samsung Galaxy A13 5G की बैटरी
    गैलेक्सी A13 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 700 5G SoC को पैक करेगा। डिवाइस में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर है। रिपोर्ट्स की मानें, तो हैंडसेट 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ तीन वेरिएंट में आ रहा है। सैमसंग एक बड़ा संकेत दे रहा है कि उसके अधिक मिड-रेंज फोन में अगले साल 8 जीबी रैम होना शुरू हो जाएगा। स्टोरेज के लिहाज से हैंडसेट में 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी हो सकता है।

    सबसे सस्ता 5G फोन होगा
    हैंडसेट सबसे सस्ते 5G सैमसंग फोन के रूप में आ सकता है। नए लीक का दावा है कि इसकी कीमत लगभग 249 डॉलर (करीब 11 हजार रुपये) होगी।

    Share:

    Skoda जल्‍द लेकर आ रही अपनी नई दमदार कार, कंपनी ने जारी किया पहले लुक का स्‍केच

    Wed Nov 3 , 2021
    नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Skoda ने भारत में अपनी अपकमिंग सेडान स्लाविया के पहले लुक का स्केच जारी कर दिया है। कंपनी द्वारा साझा किया गया यह स्केच इस प्रीमियम मिड-साइज़ सेडान को पहली बार नेक्ड रूप में दिखाता है। बता दें, स्लाविया को 18 नवंबर को पेश किया जाएगा। वहीं उम्मीद की जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved